Anupama Written Upadate 17th April 2024 : वनराज ने पकड़ा आयुष का गला, पाखी को बचाया आयुष की लगाई क्लास – सीरियल अनुपमा में वनराज आरुष पर भड़कता हुआ नजर आएगा वेल दोस्तों हम आपको बता दें कि आरुष पाखी को फोन करके एक होटल में बुलाता है और उस होटल में आने के बाद आरुष अपने रंग ढंग दिखाने शुरू कर देता है आरुष पाकी से बदतमीजी करने की कोशिश करता है और कहता है कि अगर तुम मेरे पास नहीं आई मैं तुम्हारे पापा को फोन करके बता दूंगा कि तुम घर से बहाना बनाकर यहां पर मेरे साथ होटल में आई हो नहीं तो चुप चुपचाप मेरे पास आ जाओ पाखी वरना अच्छा नहीं होगा
पाखी यह सब सुनकर बहुत डर जाती है और चुपचाप से वनराज को फोन मिलाने की कोशिश करती है वनराज फोन नहीं उठाता तब वह पारितोषिक फोन मिलाती है पारितोषिक पाखी का फोन नहीं उठाता है तब पाखी चुपचाप से अनुपमा को फोन मिलाती है और फोन मिलाकर ऐसे ही छोड़ देती है जहां पाखी कहती है कि आरुष मुझे जाने दो वरना अच्छा नहीं होगा और वह बातों ही बातों में इस होटल का नाम भी अनुपमा को बता देती है
Anupama Written Upadate 17th April 2024
अनुपमा सब कुछ सुन लेती है और अनुपमा अनुज से कहती है कि प्लीज मुझे इस होटल के एड्रेस पर ले चलो पाखी के पास वह जरूर किसी मुसीबत में है और मैं मिस्टर शाह को भी वहां पर बुला लूंगी तभी अनुज अनुपमा और वनराज तीनों वहां पर पहुंच जाते हैं और देखते हैं कि आरुष पाखी के साथ बदतमीजी कर रहा है वनराज आरुष की गर्दन पकड़ लेता है और कहता है कि तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरी बेटी को हाथ भी लगाने की वनराज पाखी से कहता है कि देख ली पाखी तूने इसके रंग ढंग
मैं तो पहले से ही तुझसे कहता था कि जितना हो सके उस लड़के से दूर रहना क्योंकि वो लड़का बिल्कुल भी सही नहीं है एक नंबर का आवारा लड़का है यह आरुष कहता है मुझे कहने से पहले अपनी बेटी को संभाल लो वो आई थी मेरे पास मैंने उसे नहीं बुलाया था इसी ने मेरे से बिजनेस के लिए हाथ मांगा था इसी ने कहा था कि मुझे एक अच्छा सा बिजनेस यहां पर सेटल करना है और यहीं पर ही रहना है तो सारी गलती आपकी बेटी की है मेरी नहीं है
वनराज कहता है कि इसका मतलब पाखी की सारी गलती है पाखी ने ही बिजनेस के लिए बोला था तो तू उसके साथ कुछ भी करेगा मैं ऐसा नहीं होने दूंगा अगर तूने दोबारा पाखी को फोन भी करने की कोशिश की तो मैं सीधा तुझे घसीट हुआ यहां से पुलिस स्टेशन लेकर जाऊंगा वहीं अनुपमा भी पाखी से कहती है कि देख लिया अपने बाप की बात ना मानने का नतीजा पाखी हम तुझे कितना समझाते हैं समझा समझा के थक चुके हैं कि तुम हो अपनी हरकतों से बाज जाने का नाम ही नहीं ले रही तुम्हें तो बस पैसा और बिजनेस दिखाई दे रहा है
अपनी बेटी को बीमार बेटी को घर म घर में छोड़कर तुम इधर-उधर घूम रही हो तुम्हें शर्म आनी चाहिए पाकी अगर आज हम यहां पर टाइम से नहीं पहुंच पाते तो पता नहीं क्या हो जाता पाकी कहती है कि हां मम्मी तुम सही कह रही हो मुझे माफ कर दो आगे से मैं ऐसी गलती कभी नहीं करूंगी वेल दोस्तों सीरियल में आए इस ट्विस्ट को लेकर आप कितने एक्साइटेड है हमें अपनी राय कमेंट्स में जरूर बताइएगा
इसे भी पढे –